Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारणमुख्य खबरे

*कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रति नगर परिषद क्षेत्र में और सजगता जरूरी:गरिमा*

न्यूज़ 9 टाइम्स से *संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
बेतिया। नगर परिषद की सशक्त स्थाई समिति की बैठक गुरुवार सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति लगातार सेनेटाइजिंग, साफ सफाई के बावजूद रोकथाम की कार्रवाई बहुत सफल नहीं हो सकी है। हमारे नप क्षेत्र के तीन शहरी कोरोना के संक्रमण से जूझते हुये अपनी जान गवा चुके हैं। दर्जनभर लोग अब भी कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस बीच राहत की एक बात यह है कि कोरोना का शिकार बने उक्त तीनों महिलाओं के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के शिकार उक्त परिवारों को चार चार लाख की राशि मुहैया करा दी गयी है। कोरोना के शिकार नगर अध्यक्ष स्वर्गीय कन्हैया लाल गुप्ता की पत्नी नीरा देवी, स्वर्गीय नरेन्द्र नाथ वर्णवाल की विधवा दिव्या वर्णवाल व मोहम्मद शफीउल्लाह की बेवा शबनम प्रवीण को एसडीएम के हाथों आपदा प्रबंधन विभाग के अनुदान राशि का चेक मिल चुका है। सभापति ने कहा कि इस त्वरित पहल के लिये हमारे जिलाधिकारी कुंदन कुमार के प्रति हमारा नगर परिषद परिवार आभार ज्ञापित कर रहा है। इसके साथ ही नप प्रशासन कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल करे। विशेष साफ सफाई व सेनेटाइजिंग अब भी जारी रहे। इसके साथ ही अब तक के पहल की समीक्षा व संक्रमण का खतरा जारी रहने तक लोगों में सजगता बढ़ाने की अनेक स्तरों पर पहल का निर्णय लिया गया। इसके अलावें बरसात में शहर को जल जमाव मुक्त बनाए रखने हेतु छावनी से तीन लालटेन होकर हरिवाटिका तक मुख्य सड़क पर बनाये जाने वाले नाले में वार्डों के पुराने नालों को जल्द से जल्द जोड़ने का निर्णय लिया गया। नालों के सफ़ाई कार्यों पर चर्चा और नाले नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के साथ वार्डों में लगने के बाद खराब हुये लाइट की जल्द से जल्द मरम्मती का निर्णय लिया गया। बैठक में लाइट लगाने वाली एजेंसी के अधिकारी को सभापति के तरफ से बचे हुए वार्डों में जल्द से जल्द लाइट्स लगाने एवं खराब लाइट्स की मरम्मती का निर्देश दिया गया। नप के शहरी में आवारा पशुओं के बेरोकटोक घुमने से शहरी जन जीवन पर जानमाल का खतरा व इससे पर्यावरण को खतरा पर विचार किया गया। वही नगर परिषद् के सैरातों की बन्दोबस्ती की समीक्षा के साथ बाकी बचे सैरातों की बन्दोबस्ती भी जल्द करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी टैक्स समेत अन्य करों की वसूली की समीक्षा के बाद कर संग्रह की गति पर चिंता व्यक्त की गई। इसके साथ नप में कर वसूली के ग्राफ को बढ़ाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया। इसके अलावे नप के ईओ विजय कुमार उपाध्याय के विभिन्न पत्रों यथा पत्रांक 656 आलोक में न्यूनतम मजदूरी वाद संख्या 92/2019 एवं पत्रांक 722 के आलोक में डोर टू डोर एजेंसी एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त दशकों से जर्जर पड़े नया बाजार स्थित गाँधी बाजार के जीर्णोद्धार एवं शहर की अन्य योजनाओं पर चर्चा एवं गति देने पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन कनीय अभियंता एवं सिटी मैनेजर ने किया। बैठक में उपसभापति कयूम अंसारी, रमाकांत महतो, संजय कुमार सिंह, दीपेंद्र कुमार, जवाहिर प्रसाद आदि की सक्रिय भागीदारी रही।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button