बगहा पुलिस जिला
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कर रही हैं: श्री सतीशचंद्र दुबे
न्यूज़ 9: बगहा/हरनाटांड़ से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जितने भी मुख्य सड़क से पुल पुलिया जुड़ते हैं। वहा आज पुल पुलिया बनाया जा रहा है। अभी तक 17 का पुल डीपीआर भी तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत जितने सड़क हैं वहां वर्ष 2022 तक सड़क और पुल पुलिया का निर्माण कर दिया जाएगा। उपरोक्त बातें वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सतीशचंद्र दुबे व स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ (रिंकू सिंह) ने संयुक्त रूप से थरुहट क्षेत्र के तीन पंचायतों में पुल का शिलान्यास किया। जिसमें भड़छी पंचायत के गरकट्टी भपसा पहाड़ी नदी पर, हरनाटांड़ पंचायत के बैरिया खुर्द से बैरिया कला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एवं देवरिया तरुअनवा पंचायत के देवरिया व तरुअनवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। वहीं इस दौरान वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ (रिंकू सिंह)ने कहा कि थरुहट क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे गांव से जुड़ने व प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। खासकर बरसात के दिनों में तो समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ता था। अब इन तीनों पहाड़ी नदियों पर पुल बन जाने से उक्त समस्याओं के समाधान के साथ-साथ इस क्षेत्र का चहुमुखी विकास भी संभव हो सकेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए इन जगहों पर पुलिया निर्माण कराने के लिए स्थानीय सांसद व विधायक को धन्यवाद दिया है। शिलान्यास के दौरान लौकरिया से खजुरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर गरकट्टी गांव के समीप 2 करोड़ 8 लाख 80 हजार की लागत से एबी बिल्डिकॉन आदापुर के द्वारा, हरनाटांड़ से बैरिया मुख्य सड़क पर बैरिया कला के समीप 1 करोड़ 63 लाख 66 हजार नौ सौ रुपए की लागत से संवेदक अनूप रंजन के द्वारा व सेमरा से तरुअनवा जाने वाली मुख्य सड़क पर तरुअनवा और देवरिया के बीच 6 करोड़ 41 लाख 75 हजार रुपये की लागत से संवेदक अजय तिवारी के द्वारा पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर जेई शहंशाह आलम, भाजपा बगहा जिलाध्यक्ष राम सिंह, उपाध्यक्ष ओमनिधि वत्स, गुड्डू चौबे, राजेश जायसवाल, सतीश कुमार, अनिल सोनी, सुशील मिश्रा, संजय ओजहिया, उमेश श्रीवास्तव व राजेश थापा के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें।
