केंद्र सरकार का जम्मू कश्मीर पर बडा फैसला, अब कैबिनेट की बैठक में हो रही चर्चा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा

केंद्र सरकार का जम्मू कश्मीर पर बडा फैसला, अब कैबिनेट की बैठक में हो रही चर्चा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा
न्यूज़ 9 : दिल्ली सेंटर डेस्क : रविवार की देर रात से कश्मीर को लेकर अचानक बदले घटनाक्रम के बाद यह तय माना जा रहा था कि मोदी सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। सुबह सवेरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ बैठक की।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे जहां पहले उन्होंने 40 मिनट तक अकेले पीएम मोदी से बातचीत की। पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद सीसीएस की बैठक भी हुई और अब केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर के ऊपर बड़ा फैसला कर लिया है और इसी फैसले पर केंद्रीय कैबिनेट में चर्चा हो रही है। आर्टिकल 35A और धारा 370 को लेकर सबकी नजरें मोदी सरकार के फैसले पर टिकी हुई है लेकिन सरकार ने फैसले को अब तक गोपनीय रखा है। अब इंतजार इस बात का है कि मोदी सरकार अपने फैसले को कब सार्वजनिक करती है।