कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
न्यूज़ 9 टाइम्स :नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
रकटियागंज स्थानीय ब्लॉक प्रांगण में संचालित कुशल युवा केंद्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की चोरी कर ली है। मामले में बेतिया बरवत टोला निवासी रवि भूषण ने शिकारपुर थाने में एक आवेदन दिया है। बताया कि नरकटियागंज ब्लॉक प्रांगण में उसके द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र चलाया जाता है। जिसका ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा हजारों की चोरी कर ली गई है। जब 29 जुलाई को साफ- सफाई करने सेंटर पर पहुंचा। तो देखा आज्ञात चोरों ने उसके सेन्टर का ताला तोड़कर उसमें रखा। बैटरी, यूपीएस, स्टेपलाइजर, पंखा समेत हजारों के सामान की चोरी कर लिए है। वह बताया कि वह सेंटर की निगरानी के लिए एक गार्ड भी रखा है। जो प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है।
कोविड-19 का जांच होने के कारण 19 जुलाई से वह होम क्वारंटाइन पर है। इस दौरान मौका पाकर चोरो ने घटना को अंजाम दिया। बता दें कि पूर्व में कुछ अज्ञात चोरों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है मामले में छानबीन की जा रही है#news9times