कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित सासामुसा में स्टेशन रोड स्थित सेन्ट पोल्स स्कूल मैं 25 दिसंबर क्रिसमस डे के 2 दिन पहले कृप क्रिस बनाने को लेकर तैयार किया गया

कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित सासामुसा में स्टेशन रोड स्थित सेन्ट पोल्स स्कूल मैं 25 दिसंबर क्रिसमस डे के 2 दिन पहले कृप क्रिस बनाने को लेकर तैयार किया गया
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज कुचायकोट से दीपक दूबे की रिपोर्ट:-
कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्टेशन रोड में स्थित सेन्ट पोल्स स्कूल में 25 दिसंबर क्रिसमस डे के 2 दिन पहले कृप क्रिब बनाने को लेकर तैयार किया गया है।
और धूमधाम से छात्र-छात्राओं मैं काफी चहल-पहल देखने को मिला वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल सेंन्टी मार्टिन डायरेक्टर पीजी मार्टिन मैनेजर जीतू मार्टिन शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 23 दिसंबर को कृप क्रिस मनाने को लेकर दिशा निर्देश शिक्षकों को सेंन्टी मार्टिन के द्वारा शिक्षकों के निर्देश देते हुए।
नाम विनय दुबे जितेंद्र दुबे विशाख नडासन वीरेंद्र सिंह डोली शर्मा अलका तिवारी रवीना परवीन दुर्गेश दुबे ऐके.साही सैनी दुबे करने वालों के बच्चों के नाम इस प्रकार सनी कुमार सजना कुमारी प्रिया कुमारी रिया बजरंग कुमार रौनक सैनी दीवान सैनी फिजा खातून सेरेयास कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे विद्यालय परिवार की तरफ से झांकी के साथ बैंड सीट प्रेड के साथ प्रभातफेरी भी निकाली गई थी