कीर्ति रंजन ने वाणिज्य संकाय मे टापर बन नरकटियागंज का मान बढाया : प्राचार्य

कीर्ति रंजन ने वाणिज्य संकाय मे टापर बन नरकटियागंज का मान बढाया : प्राचार्य
न्यूज़ 9 :नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट : 2019 इंटर बोर्ड के परिणाम की घोषणा के उपरांत स्थानीय +2 उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रधानाध्यापक ने वाणिज्य संकाय की टॉपर छात्रा कीर्ति रंजन को बधाई देते हुए कहा कि कृति के नियमित अध्ययन , लगन और निष्ठा का प्रतिफल है जो आज छात्रा ने 427 अंक लाकर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने ये बातें कही। कृती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता सहित वाणिज्य के विभागाध्यक्ष गुरु विंध्यवासिनी शरण शुक्ल को दिया और सभी गुरुजन के प्रति आभार व्यक्त किया। विदित हो कि कीर्ति रंजन, उच्च विद्यालय के कार्यालय सहायक राकेश रंजन सिन्हा की सुपुत्री हैं। कीर्ति रंजन ने जहां इस बड़ी सफलता का विशेष श्रेय अपने नाना अवध किशोर सिन्हा को दिया। कीर्ती ने विद्यालय परिवार और मीडिया के समक्ष भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी ए) बनकर देश की अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अपना योगदान देने को अपने जीवन का लक्ष्य बताया। मध्यम वर्गीय परिवार की ये छात्रा शिक्षा को बहुत बड़ा वरदान मानती हैं और सभी छात्र –छात्राओं से ऐसी सफलता के लिए उम्मीद भी करती हैं। बधाई की वेला में विद्यालय परिवार के मधुसूदन चतुर्वेदी , सिद्दीक अहमद, मुकुंद मुरारी राम , लोकेश कुमार पाठक, शिव कुमार साह, एंजलो जार्ज, अर्चना वर्मा , श्वेता कुमारी , हेमरेखा मिश्रा , कौशल किशोर , श्रीकांत पांडेय , चांदनी कुमारी , जिलदार बैठा , सविता कुमारी ,विजय राम , संजय राम , हीरालाल आदि उपस्थित रहे।