कारतूस खोखा व मास्टर चाभी सहित दो चोर गिरफ्तार

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से संतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला स्थित उतरवारी पोखरा के समीप डाक्टर पूनम सिन्हा एवं डाक्टर मोहनिश सिन्हा के निजी नर्सिंग होम के पास दो संदिग्ध चोरों को नर्सिंग के प्राइवेट गार्डों के द्वारा संदेह होने पर पकड़ा।उन दोनों के पकड़े जाने पर उनका एक तीसरा सहयोगी मौके वारदात से चकमा देकर पहले ही फरार हो गया।
और तत्काल इसकी सूचना कालीबाग ओपी को दी गई। तब सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सुभान और रैयाज बताया और दोनों युवक योगापट्टी के पिपरा नौरंगिया पंचायत के वार्ड 3 के रहने वाला बताया है।
जब उनकी तलाशी ली गई तब उनके पास मास्टर चाभी, बंदूक के खाली खोखा, परिचय पत्र एवं कुछ कागजों के साथ रेल टिकट और दो पर्स बरामद हुआ।
कालीबाग थानाध्यक्ष मनीष कुमार उनसे पूछताछ करते हुए अग्रतर कार्यवाही कर रहे हैं। और जो तीसरा अज्ञात फरार हुआ है उसकी गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है।