पूर्वी चंपारण
कचरे फेंकी हुई नवजात बच्ची की शव यात्रा निकाल कर दी श्रधांजलि :- अनिकेत पाण्डेय
कचरे फेंकी हुई नवजात बच्ची की शव यात्रा निकाल कर दी श्रधांजलि :- अनिकेत पाण्डेय ======================================== आज नवजात बच्ची जिसे जिंदा कचरे में फेंक दिया गया था उसका बिहार नवयुवक सेना के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सदर अस्पताल से बरियारपुर स्थित समसान घाट पर शव यात्रा निकालते हुए सभी ने सम्मान के साथ बच्ची का अंतिम संस्कार करते हुए उसे श्रधांजलि अर्पित की , मौके पर शव यात्रा का नेतृत्व करते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि जिला प्रशासन को नवजात बच्ची के मौत का कोई अफसोस नही है , पिछले 4 दिनों से इंसानियत और मानवता के इंतजार में बच्ची का शव सदर अस्पताल में पड़ा रहा , लेकिन उसका अंतिम संस्कार नहीं किया गया , आज हम सभी मिलकर उस एक दिन के नवजात बच्ची जिसे बोझ समझकर कचरा में फेक दिया गया था उसके शव को आज सम्मान के साथ श्रधांजलि देते हुए उस बच्ची की अंतिम यात्रा निकाली गई, वही श्री अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने जिला प्रशासन जिला प्रशासन को और जिला पदाधिकारी को कोसते हुए कहा कि यहां जिला प्रशासन में प्रशासनिक व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है, पिछले 5 दिनों से बच्ची की लाश अस्पताल में पड़ा है लेकिन जिला अधिकारी महोदय या जिला प्रशासन के द्वारा अब तक किसी प्रकार की जांच शुरु नहीं की गई प्रशासन का यह उदासीन रवैया समाज और जिले के लिए शर्म की बात है, टिंकु श्रीवास्तव ने कहा बेटी को बोझ समझने वाले लोगो को समाज मे रहने का कोई हक नहीं है , ऐसे लोगो को समाज से भहिष्कार कर देना चाहिए , विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के सभी मंत्री और विधायक बस नाम के है इतनी बड़ी घटना के बाद भी उस बच्ची को देखने तक नही आये , इन्हें इंसानियत से कोई मतलब नही है , वही नवजात बच्ची के शव के साथ अंतिम यात्रा में धनिकलाल यादव, सागर मलिक, राजेश कुमार ,शिवम चौधरी, अमित कुमार ,शुभम राज गुप्ता ,अनुराग सिंह ,बुलेट सहनी, जंगली खान, रवि पासवान, भपेंद्र यादव, आलोक रंजन आदि के साथ सैकड़ो लोग शामिल थे !
