Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारणमुख्य खबरे

औधोगिक क्षेत्र हत्याकांड में मृत खालिद हुसैन जीवित दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

खालिद हुसैन हत्याकांड मेरे जीवन की सबसे बड़ी चुनौती – निताशा गुड़िया

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला मुफ्फसील थाना के औधोगिक क्षेत्र में 22 अगस्त को हुई खालिद हुसैन की हत्याकांड की खुलासा बेतिया पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर किया और चौंकाने वाली उद्भेदन किया है। जिसके लिए बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के पर्यवेक्षण वाकई वैज्ञानिक विधि से हुई प्रतीत होती है।

23 अगस्त को खालिद के पिता अख्तर हुसैन के ब्यान पर नगर सभापति गरिमा देवी सिकारिया और पति रोहित सिकारिया को आरोपित करके अपना प्राथमिकी दर्ज कराया जिसका आधार बियाडा की जमीनी विवाद के आधार पर किया गया। इस हत्याकांड में सभापति और उनके पति का नाम आने के बाद यह मामला राजनीतिक रंग में रंग दिया गया और चारों तरफ पक्ष विपक्ष के साथ जनता और राजनीतिक दलों ने अपना मांग प्रर्दशन करना जिले में शुरू कर दिया था परन्तु वाकई राजनीतिक रंग देने की कोशिश के बीच चौंकाने वाली उद्भेदन सामने आई।

जिस खालिद की हत्या हुई थी उसे बेतिया पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेस के माध्यम से दिल्ली से जीवित गिरफ्तार कर लिया है। यानि खालिद हुसैन की हत्या हुई ही नहीं है। ऐसे में खालिद के पिता और भाई ने कैसे उस लाश को खालिद हुसैन की शव की शिनाख्त कर ली?

इस प्रकरण में खालिद हुसैन के नरकटियागंज के एक मित्र रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार की गई है। अब चुकी प्राथमिकी में वर्णित बातें गलत साबित हो चुकी है तो वादी अख्तर हुसैन और उनके बड़े बेटा को गलत शव शिनाख्त करने और झूठा कांड अंकित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अख्तर हुसैन का ब्यान बार बार बदल रहा है और उसके बरामद पुत्र खालिद हुसैन के ब्यान से बिल्कुल अलग है जिससे पूरी घटनाक्रम में षडयंत्र के तहत बियाडा की जमीन हड़पने की नियत से इंकार नहीं किया जा सकता है। और इस कांड के अभियुक्त सभापति गरिमा शिकारिया और रोहित शिकारिया दोनों को षड्यंत्र के तहत फंसाने की कोशिश अख्तर हुसैन के द्वारा की जा रही थी।

पुलिस की अनुसंधान अभी जारी है क्योंकि अब तक जो लाश खालिद हुसैन समझ कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी वो लाश अब किसकी है इस पर जांच की जा रही है। और अन्य मामलों पर गहन अनुसंधान बेतिया पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसका उद्भेदन किया है। जिससे यह साबित होता है कि खालिद हुसैन हत्याकांड में सभापति गरिमा देवी सिकारिया और रोहित सिकारिया निर्दोष है और अब कांड का गहन अनुसंधान से अन्य मामलों का उद्भेदन बेतिया पुलिस के लिए अभी भी चुनौतीपूर्ण है।
शव किसकी है और उसकी निर्मम हत्या किसने की?

इस हत्याकांड के उद्भेदन और खालिद हुसैन को जीवित दिल्ली से गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया के नेतृत्व में एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, मुफ्फसील थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, श्रीनगर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के साथ अन्य पुलिस बल की सराहनीय भुमिका थी।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button