Breaking Newsबगहा पुलिस जिला

औचक निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक ने किया चौतरवा थानें की निरीक्षण, दिया निर्देश

औचक निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक ने किया चौतरवा थानें की निरीक्षण, दिया निर्देश

न्यूज 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव ने शुक्रवार को पुलिस जिला के चौतरवा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना अभिलेखों व संचिकाओं की गहनता एवं सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव को दी।

कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में पुलिस पदाधिकारियों की लपरवाही व शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, वैसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। उन्होंने ससमय एफआईआर दर्ज करने के साथ ही शराब धंधेबाजों के विरुद्ध नकेल कसने , असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की आदेश थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

नियमित व सुचारु रुप से वाहन जांच अभियान चलाने, संध्या व रात्रि गश्ती ससमय निकालने का आदेश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना का निरीक्षण करते हुए आगन्तुक भवन, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की अवलोकन किया। तथा पुलिस पब्लिक रिलेशन को मजबूत बनाने की दिशा में पहल की। लंबित मामलों की निष्पादन करने के साथ ही वारंटियों, फरारियों को गिरफ्तार करने, कुर्की जब्ति का त्वरित निष्पादन करने का आदेश एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दी।

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चेताया कि लपरवाही व शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, वैसे पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button