ओवरलोड व सड़क की जर्ज़रता से कब मिलेगी निज़ात?

ओवरलोड व सड़क की जर्ज़रता से कब मिलेगी निज़ात?
न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के बाहर पकड़ी ढाला पर सड़ की जर्जरता एवं ओवरलोडिंग के कारण एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे बगल से गुज़र रहा ऑटो रिक्शा (टैंपू) बाल बाल बच गया और उस पर सवार लोगों ने राहत की सांस ली। अलबत्ता सब कुछ जानते हुए स्थानीय प्रशासन और चीनी मिल आज दिनांक – 22/01/20 को प्रतिदिन की भाति आज भी पकडीढाला रेवले गुमटी के पास ओवरलोडिंग गन्ने का टेलर गिर जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया ।
हालांकि किसी की हताहत की सूचना नही है। लेकिन यह कब तक ? मौत के इंतजार में रेवले , चीनी मिल , सांसद , प्रशासन आदि इंतजार कर रही हैं । इससे आहत एवं आक्रोशित समाजसेवी अतुल कुमार , अखिलेश शर्मा , रईस , बिट्टू जायसवाल , सागर श्रीवास्तव , अभिनव राज , राहुल कुमार आदि ने काफी आक्रोश व्याप्त किया गया है।
आक्रोशित समाजसेवी अतुल कुमार ने बताया कि रेलवे ढाला , पंडई चौक जाने वाली जो सडक है वहाँ की रास्ते कभी भी मौत को निमंत्रण दे रही है। विदित हो कि रेलवे लाईन गुमटी के पास बारिश के कारण कीचड , दलदल , गढ़ा के कारण लगातार दो-तीन घंटे जाम फस रहा है । लगातार गाडियां फस रही है और उलट रही है। स्थिति भयावह है। इस रास्ते से छात्र/छात्राएं प्रतिदिन आती जाती है और लगातार खतरा बढ़ा हुआ है।
गन्ने से भरा ट्रैक्टर पलट गया और अभी तक उसी स्थिति मे है। यहा कितना बडा अनहोनी होने से बच गया । आखिर कबतक आम जनता ये परिशानिया झेलेगी । आम जनता का गिरने से पैर हाथ टूट रहा है और जाने भी जा रही है। लेकिन किसी ने संज्ञान तक नही लिया । इससे लोगो मे काफी आक्रोश है।
सागर श्रीवास्तव और रईस ने बताया कि सबसे आक्रोश इस बात का है कि बिहार और केन्द्र मे एक ही सरकार है। यहाँ सांसद भी सतारूढ़ दल के है और बिहार में उनकी सरकार भी है। फिर भी मौन है । आखिर ये लोग कब तक जगेगें । सांसद पूरी तरह से निषक्रियता के कारण आम जनता मे आक्रोश है।
अखिलेश शर्मा और बिट्टू जायसवाल ने बताया कि चीनी मिल मे गन्ने की ओवरलोड गाडिया जा रही है। उससे भी जाम फस रहा है लेकिन चीनी मिल प्रबंधक ,ऋ रेलवे , सांसद , प्रशासन आदि मोते का इंतजार कर रही है।ऋ इससे आम यात्रियों को लगातार परिशानिया और आक्रोश व्याप्त है । चीन मिल प्रबंधक को अविलंब इसपर पहल कर रास्ते को दुरुस्त करना चाहिए क्योंकि गन्ने का टेलर ओवरलोडिंग जाने से पलट रहा है।
इसमे सुधार नही हुई तो आंदोलन होगी और सारी जवाबदेही रेलवे , जनप्रतिनिधियों , चीनी मिल और नगर प्रशासन जिम्मेदार होगी ।