नरकटियागंज
एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से 95 लाख 65 हजार के चरस, गांजा समेत तस्कर को दबोचा

एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से 95 लाख 65 हजार के चरस, गांजा समेत तस्कर को दबोचा
न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 44 वीं वाहिनी ने बीती रात पदार्थों को जब्त करने के साथ-साथ बाईक समेत एक तस्कर को भी दबोचने में सफलता हासिल की है। इसकी पुष्टि एसएसबी अधिकारियों ने करते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे बलबल बीओपी के समीप नेपाल से आ रहे एक बाईक को रोककर एसएसबी अधिकारियों व जवानों ने तलाशी ली तो बाईक की डिक्की से तस्करी कर नेपाल से लाए जा रहे 3 किलो 700 ग्राम चरस तथा 6 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
जब्त मादक पदार्थों की अंतराष्ट्रीय कीमत 95 लाख 65 हजार 500 रुपए आंकी गयी है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विनोद राम के रूप में कई गयी है।