एन डी आर एफ टीम को नहीं मिली सफलता मृतक का मिला शव

न्यूज9टाइम्स:रामनगर से डी एन शुक्ला की रिपोर्ट
लौरिया रामनगर मुख्य सडक में सिकराहना नदी में सोमवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के परोरहा गाँव निवासी स्वर्गीय कालिका शर्मा के ५० वर्षिय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने सिकराहना नदी पर बने पुल से नहाने के लिए छलाग लगाई है। ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र शक्ति कुमार ने बताया की पिछले दो माह से मानसिक रुप से बिछिप्त थे, पिता आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार ओमप्रकाश के तीन पुत्र तथा दो पुत्री है। चार बच्चों का शादी हो गई है। शक्ति कुमार की नहीं हुई थी शादी ।ओमप्रकाश अपने ही गाँव परोरहा में गेट ग्रिल का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार को सुबह से ही घर से लपाता थे। तो परिजनो ने खोजबीन करना शुरू कर दिया खोजबीन के क्रम में लौरिया रामनगर मुख्य सडक के सिकराहना नदी पर बने पुल पर मिला था ओमप्रकाश का छडी़ तो ओमप्रकाश के पुत्र शक्ति कुमार एवं छात्र नेता शशि कुशवाहा,जदयू जिला अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने सीओ संजय सिन्हा के पास लगाई गुहार तो त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री सिन्हा ने बुलाई एनडीआरएफ की टीम। जहा पहुंच कर सुबह से ही सिकराहना नदी में शव की खोजबीन एनडीआरएफ की टीम कर रही हैं मृतक ओमप्रकाश की खोजबीन। आज तीसरे दिन घटनास्थल से करीब ६: किलोमीटर दूर बेलवा लखनपुर पंचायत के जीरिया घाट पर मिला मृतक का मृत शव लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल बेतिया