एन एच 727 मुख्य मार्ग पर दो बाइक सवार घायल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद

- एन एच 727 मुख्य मार्ग पर दो बाइक सवार घायल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर संवाददाता का रिपोर्ट :-
एनएच 727 मुख्यमार्ग के हमीरा काली माता स्थान के समीप गुरुवार की दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सुचना मिलते ही चौतरवा थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार साह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों जख्मियो को एक निजी क्लिनिक में उपचार करवाया।
तथा बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया । थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने बताया कि दोनों जख्मी उत्तर प्रदेश के कसेया के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि जख्मी अनिल कुमार श्रीवास्तव व प्रेम लाल श्रीवास्तव बताए जा रहा हैं । दोनों व्यक्ति अपने घर कसेया से नवलपुर अपने संबंधी के यहां जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया की चौतरवा से लौरिया की तरफ एक अज्ञात बाईक सवार जा रहा था। किसी कारण बस बाईक सवार ने अचानक ब्रेक मार दिया । बाईक से पीछे पीछे चल रहे युपी के कसेया निवासी ने अपनी बाईक पीछे से आगे वाली बाईक में टक्कर मार दी । बाईक सवार दोनो व्यक्ति सड़क पर गिर गए। तथा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।