एक बार फिर चम्पारण की धरती हूई शर्मसार, महज 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म।
न्यूज़ 9 : बेतिया से अशूतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म से फिर बेतिया जिला हुआ शर्मसार – प्रखंड क्षेत्र के करमवा पंचायत वार्ड नं.7 की नाबालिग सात वर्षीय बालिका के साथ एक शादी शुदा परचून दुकानदार सुनील कुमार(26) वर्ष ने दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया। घटना शुक्रवार दिन दोपहर की है। पीड़िता की माँ झुन्नी देवी ने इस बावत मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। 
आवेदन के आलोक में थांनाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, परंतु घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी फरार हो गया है। थांनाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि पीड़िता का पीएचसी में मेडिकल जांच के लिये भेजा गया। एफआईआर में उल्लेखनीय है कि पीड़िता ब्रम्हस्थान स्थित सुनील कुमार की दुकान में दोपहर में मेहंदी खरीदने गयी थी। दुकानदार ने उसे फुसलाकर बगल के मक्का का खेत में भेज दिया। जब लड़की वहाँ पहुँची तो दुकानदार भी पीछे से पहुँच गया और जबरन दुष्कर्म किया। लड़की रोती रही लेकिन दुष्कर्मी पर कोई असर नही हुआ। रोती बिलखती लड़की घर पहुंच कर अपने माँ से अपनी आपबीती बतायी। इसके बाद जब परिजन वार्ड न 8 स्थित दुकानदार के घर गये तो दुष्कर्मी के पिता योगेंद्र प्रसाद और उसके भाई अनिल कुमार ने जान से मारने की धमकी दी।