उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत “डिजिटल लर्निंग प्लेटफाॅर्म” का हुआ शुभारंभ

उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत “डिजिटल लर्निंग प्लेटफाॅर्म” का हुआ शुभारंभ
फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से बच्चों को दी जाएगी निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
कोविड-19 की आपदा से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए किया गया है ये अभिनव प्रयोग
शिक्षा पद्वति को टेक्नोलाॅजी के माध्यम से आसान एवं रूचिकर बनाकर बच्चों को दी जा रही है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित: जिलाधिकारी।
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट:-
ने
पश्चिम चम्पारण में उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत आज विपिन हाईस्कूल, बेतिया के प्रांगण में कोविड-19 संक्रमण काल में डिजिटल लर्निंग के माध्यम से फेसबुक, यू-ट्यूब प्लेटफाॅर्म पर लाइव क्लासेज का शुभारंभ जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। यह क्लासेज प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक चलाया जाएगा । इसके तहत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा फेसबुक, यू-ट्यूब प्लेटफाॅर्म पर निर्धारित शिड्यूल के अनुसार लाइव क्लासेज चलाया जाएगा ।
उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत डिजिटल लर्निंग प्लेटफाॅर्म का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए उन्नयन बिहार योजना चल रही है। यह एक सम्रग काॅन्सेप्ट है। वहीं दूरदर्शन चैनल पर भी लगातार क्लासेज आ रहे है और पश्चिम चम्पारण जिले के छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं। उन्होंने उन्नयन बिहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्नयन एप छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी है। इस एप के माध्यम से छात्र-छात्राएं घर बैठे गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्नयन में एनिमेशन और ग्राफिक्स का यूज कर विषयों का सरल काॅन्सेप्ट वीडियो तैयार किया गया है जिसे बच्चे कठिन टाॅपिक को भी आसानी से सीख सकते हैं। वो जितनी बार चाहे काॅन्सेप्ट वीडियो को रिवाईज भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में बांका जिले में उन्नयन एप की शुरूआत की गई थी, जिसको काफी सराहा गया। उन्नयन पाठ्यक्रम शुरू होने के पश्चात बांका जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई और बांका जिले ने कई सारे स्टेट टाॅपर भी दिए । वहीं माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार तथा कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा उन्नयन को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा उन्नयन को 05 सितंबर 2019 को उन्नयन बिहार के रूप में संपूर्ण बिहार में लागू किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 की इस आपदा को देखते हुए उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में आॅनलाइन माध्यम जैसे फेसबुक, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उदेश्य से आज डिजिटल लर्निंग लाइव क्लासेज की शुरूआत की गई है। इसको जन-जन तक पहुंचाना है ताकि समाज में हासिये पर रह रहे बच्चे भी बच्चे इसका लाभ लेकर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण एवं सरल शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग कृतसंकल्पित है। आज की यह शुरूआत मिल का पत्थर साबित होगी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने में और उन्नयन बिहार को और आगे बढ़ाने में।
उन्होंने कहा कि उन्नयन बिहार योजनान्तर्गत डिजिटल लर्निग प्लेटफाॅर्म के तहत एक्सपर्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा लाइव आॅनलाइन शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। जिले में लाॅकडाउन के कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनकी पढ़ाई अनवरत जारी रखने हेतु इसकी शुरूआत की गई है। बच्चों के जो प्रश्न एवं जिज्ञासाएं होंगी वे इन एप पर डालेंगे तत्पश्चात संबंधित विषयों के एक्सपर्ट शिक्षक इसका उत्तर देंगे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि डिजिटल लर्निंग का लाभ उठायें तथा अपने-अपने बच्चों को इससे जुड़ने तथा इससे लाभान्वित होने को कहे।
उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा माध्यम आज वीडियो हो गया है। वीडियो के माध्यम से बच्चो को सीखने में काफी मदद मिलती है। पीढ़ियों से चली आ रही शिक्षा पद्वति को टेक्नोलाॅजी के माध्यम से आसान एवं रूचिकर बनाया जा रहा है। समाज के प्रत्येक बच्चे तक टेक्नोलाॅजी के माध्यम से गुणवतापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के लिए हमसभी को समन्वित एवं संकल्पित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए हमसभी को मिलजुल कार्य करना होगा ताकि विभिन्न विद्याओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पश्चिम चम्पारण जिले के बच्चे अपने प्रतिभा का लोहा मनवायें।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों से गुरू शब्द के मायने बताते हुए कहा कि आप एक ऐसे शिल्पकार हैं जो पत्थरों को तरास कर एक उम्दा आकृति को पटल पर लाते हैं। आप छात्र-छात्राओं को अंधेरे से प्रकाश की
ओर ले जाने वाले सबसे उत्कृष्ट व्यक्ति है। जिले के उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को बड़े सपने दिखायें, उनका स्कील डेवलपमेंट कराएं अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी निभाएं । जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अंधेरा-अंधेरा चिल्लाने से कुछ नहीं होता है, आवश्यकता इस बात की है कि रौशनी का प्रबंध किया जाए, तभी अंधेरा हटेगा और प्रकाश का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि हमसभी को नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से बचते हुए सकारात्मक सोच को अपनाते हुए जिले के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहना होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, विनोद कुमार विमल ने बताया कि कोविड-19 से उत्पन्न विकट परिस्थिति में डिजिटललर्निंग को बढ़ावा देने के उदेश्य से जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय द्वारा उन्नयन बिहार योजनान्तर्गत नवाचार हेतु चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पाठ्यक्रम के अनुरूप वर्ग-09 एवं वर्ग-10 कक्षाओं से संबंधित गतिविधियों का वीडियो रिकाॅर्डिंग एवं तत्पश्चात फेसबुक, व्हाट्सएप, यू-ट्यूब के माध्यम से विद्यार्थियों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। इसमें मुख्यतः विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की आॅनलाइन पढ़ायी कराई जाएगी । साथ ही इस शिक्षण में बच्चों की रूचि को बनाये रखने के लिए संगीत तथा आॅर्ट एवं क्राफ्ट से संबंधित कक्षाओं को भी जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गणित, पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक विज्ञान एवं अपराह्न 12.00 बजे से 01.00 बजे तक हिन्दी की आॅनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है। वहीं मंगलवार को 10.00 बजे से 11.00 पूर्वाह्न तक अंग्रजी, पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक सामाजिक विज्ञान एवं अपराह्न 12.00 बजे से 01.00 बजे तक संस्कृत की आॅनलाइन क्लास चलाया जा रहा है। इसी प्रकार बुधवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गणित, पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक विज्ञान, अपराह्न 12.00 बजे से 01.00 बजे तक संस्कृत, गुरूवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक अंग्रेजी, पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक हिन्दी एवं अपराह्न 12.00 बजे से 01.00 बजे तक सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक गणित, पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक संस्कृत एवं अपराह्न 12.00 बजे से 01.00 बजे तक सामाजिक विज्ञान तथा शनिवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे से 11.00 बजे तक अंग्रेजी, पूर्वाह्न 11.00 बजे से 12.00 बजे तक विज्ञान एवं अपराह्न 12.00 बजे से 01.00 बजे तक हिन्दी विषय की पढ़ाई होगी।
तदुपरांत डीडी बिहार चैनल पर होने वाले शैक्षणिक कार्यक्रम मेरा दूरदर्शन-मेरा विद्यालय की जानकारी जिलेवासियों को मुहैया कराने के उदेश्य से एक प्रचार वाहन रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, कुमार अनुराग, एसडीएम, बेतिया, विद्यानाथ पासवान, ओएसडी, बैद्यनाथ प्रसाद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता, रश्मि कुमारी,सुभाषिणी प्रसाद, सुजीत वर्णवाल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, कपिलदेव तिवारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एसएसए,राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन, म0 शहनवाज, जिला कार्यक्रम पदाधिकरी-सह-नोडल पदाधिकारी, उन्नयन बिहार, पश्चिम चम्पारण, राजन कुमार सहित सुधा रानी, सुभाष नारायण सिंह, राजीव कुमार पाठक, भारत कुमार झा, ज्योति प्रकाश, अजय कुमार पटेल, राज कुमार पाण्डेय, मुकेश राय, राजीव कुमार, अमित नारायण सिन्हा, मंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर संगीत प्रस्तुत करने वालों में हरिशंकर मिश्र, सत्यम मिश्र, डाॅ0 शबनम, उजमा प्रवीण, मदन कुमार झा, बृजेश कुमार तथा बृजेश कुमार पाण्डेय के नाम शामिल हैं।