उत्पाद विभाग ने किया भट्ठी ध्वस्त तीन सौ लीटर देशी चुलाई शराब किया नष्ट ।

उत्पाद विभाग ने किया भट्ठी ध्वस्त तीन सौ लीटर देशी चुलाई शराब किया नष्ट ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाई जा रही छापेमारी अभियान में जिला उत्पाद विभाग की टीम व बिहार पुलिस के पुलिस पदाधिकारियों ने भेरीहारी कम्पार्ट के समीप सरेह मे रखे गए।
300 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। तथा मौके से ही उत्पाद विभाग की टीम ने चुलाई शराब को नष्ट कर दिया । उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों के आदेश के आलोक में विशेष रुप से छापेमारी अभियान चलाई जा रही है । उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के क्रम में चार भट्ठियों को भी नष्ट कर दी गई है। उत्पाद विभाग व बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान से शराब कारोबारियो मे हडकंप मच गया है ।
छापेमारी अभियान के दौरान में बगहा अंचल के रूपेश कुमार व पिंटू कुमार के नेतृत्व में वाल्मीकिनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक ललेश सिंह, सब इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग रूपेश कुमार पिंटू सहायक अवर निरीक्षक ललेश सिंह सैप जवान उत्पाद विभाग के सिपाही समेत दर्जनों की संख्या में महिला व पुलिस बल शामिल रहे