पश्चिम चंपारण
*इण्डेन गैस के ट्रक ने एक को रौंदा, घायल की स्थिति गंभीर*

*इण्डेन गैस के ट्रक ने एक को रौंदा, घायल की स्थिति गंभीर*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
बेतिया नगर के मुख्य सड़क स्थित मुहर्रम चौक के समीप एक ट्रक ने एक अज्ञात साइकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसका घुटने के नीचे का भाग बुरी तरह से पींचा गया है। मौके पर पहुंचे पत्रकार साथियों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी और जब तक पुलिस पहुंचती ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
परन्तु डरे हुए ड्राइवर ने ट्रक को एक पेट्रोल पंप पर लगा कर भाग गया। पुलिस ने जख्मी को अस्पताल भेजवाया और ट्रक को जब्त कर अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है।