गोपालगंज
आशीष पब्लिक स्कूल का किया उद्धघाटन,बच्चों को सुविधा उत्तम प्रबंध

आशीष पब्लिक स्कूल का किया उद्धघाटन,बच्चों को सुविधा उत्तम प्रबंध
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-
गोपालगंज (कुचायकोट)-प्रखंड के पंचायत राज ढोढवलिया में गुरुवार को आशीष पब्लिक स्कूल अधमौली मेन रोड नेचुआ जलालपुर में स्कूल उद्धघाटन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि रामदुलार दास के द्वारा फीता काटकर कराया गया मौके पर जितेंद्र मुखिया, धर्मनाथ मुखिया,अखिलेश श्रीवास्तव, ब्रह्मानंद राय इत्यादि लोग मौजूद थे।
डायरेक्टर देवनाथ ठाकुर एमडी रवि राज ठाकुर प्रिंसिपल सुमन देवी के सौजन्य से किया गया।