आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पूर्व विधायक रश्मि वर्मा को ज्ञापन सौंपा – संयोजक विजय कुमार

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
प्राईवेट कोचिंग एंड ट्यूशन टीचर्स एसोसिएशन , नरकटियागंज ने पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि वर्मा को अपनी दुखभरी व्यथा बताते हुए कहा कि मार्च से लगातार लाँकडाउन होने के कारण कोचिंग/टयूशन पढ़ा रहे प्राईवेट शिक्षको की स्थिति काफी दयनीय को लेकर ज्ञापन सौंपा । संयोजक विजय कुमार ने कहा कि अधिकांशतः प्राईवेट शिक्षक कोचिंग/टयूशन के चलाकर ही भरण पोषण करते है। आर्थिक और मानसिक रूप से तनावग्रस्त है। आमदनी शून्य हो गई है। रूप का किराया काफी बढ गया है। भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। बहुत सारे शिक्षकबंधु किराये का रूम लेकर चलाते है जो अब छोड रहे है। किराया कहाँ से दे पाएंगे । सरकार भी करे हमलोगों पर विचार । दिन प्रतिदिन स्थिति प्राईवेट शिहको की स्थिति बिगडती जा रही है । समाज का निर्माता ही आज भूखमरी के कगार पर है। सरकार को आर्थिक रूप से मदद करना चाहिए जिससे की भरण पोषण हो सके ।
ई. रवि राज ने बताया कि शिक्षा पर इसका बहुत व्यापक असर पड रहा है जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक और बिहार के मुख्यमंत्री , शिक्षामंत्री , प्रधान सचिव , प्रधनमंत्री सभी जगह जगह आग्रह के साथ आवेदन दिया गया है। लेकिन कोई सुनने वाला नही । आखिर प्राईवेट शिक्षक कहाँ और किसके पास जाए । सैकड़ों शिक्षको को आर्थिक स्थिति का डर सताने लगा है कि आगे क्या होगा । प्रवासी मजदूर से ही बुरी स्थिति हो गई है।
उपाध्यक्ष सुदिष्ट कुमार ने बताया कि सरकार सशर्त यदि माध्यमिक स्तरो के छात्रों को भी सेनीटाईजर , थर्मल पावर स्क्रैनिंग थर्मामीटर , साबुन , मास्क , सामाजिक दूरी और एक बेंच पर दो और बैचों के साथ दूरी बनाकर चलाने के लिए आदेश मिलता है तो सैकडों शिक्षको को दो वक्त की रोटी नसीब होगी या सरकार आर्थिक सहायता ही देकर जीवना यापन का प्रबंध करे ।
मौके पर विजय कुमार , ई.रवि राज , सुदिष्ट कुमार , प्रभात वर्मा , विनीत श्रीवास्तव , शिवम वर्मा , आकाश श्रीवास्तव , विपुल भार्गव , अतुल कुमार आदि मौजूद रहे#news9times