बगहा पुलिस जिला

आरएसएस ने सारण विभाग कार्यवाह के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया ।

आरएसएस ने सारण विभाग कार्यवाह के
आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया 

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

आरएसएस के कार्यवाह सारण रजनीश जी की कोरोना वायरस के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई। रजनीश जी के आकस्मिक मृत्यु के कारण बगहा जिला मुख्यालय पर आरएसएस के दायित्वान स्वयंसेवको ने मौन धारण करके शोक प्रकट की। साथ ही परिवार के साथ अपनी संवेदना प्रकट की। नगर के स्वामी विवेकानन्द प्रभात शाखा (मारवाड़ी अतिथि भवन) प्रांगण में जिला संघचालक मान्यवर डॉ रामप्रताप सिंह जी एवं नगर के दायित्वान स्वयंसेवक बंधुओं की उपस्थिति में 15 मिनट के शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सह जिला संघचालक जटाशंकर प्र स्वर्णकार,नगर संघचालक परमानन्द प्रकाश,जिला कार्यवाह सुरेश कु,सह जिलाकार्यवाह सतीश कु,जिला प्रचारक बसन्त जी,जिला व्यवस्था प्रमुख उमेश वैरासिया,जिला प्रचार प्रमुख जितेन्द्र कुमार,सहनगर कार्यवाह संजय कुमार,संतोष सोनी तथा मणिशंकर प्रसाद आदि प्रमुख उपस्थित हुए। इस दुःख की घड़ी में जिला संघचालक मान्यवर डॉ रामप्रताप सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक:।
न चैन क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारूत:।।
आत्मा अजर अमर है, गीता में भगवान कृष्ण ने अर्जुन से कहा है, फिर भी हमें मोह वश शरीर के नष्ट होने का दुख होता है और दुख तब अधिक असहनीय होता है जब हमारे कोई ओजस्वी, युवा, स्वयंसेवक जो अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता के कार्य करने में लगाते है। अपने लिए कुछ नहीं माँगते। ऐसे स्वयंसेवक की आकस्मिक मृत्यु हो जाये, तो ज्ञानविहीन होकर हमारा मन दुःखी होता है। वही दुःख आज रजनीश जी के अचानक छोड़कर चले जाने से हमसबों में उत्पन्न हुआ है।
हमसबों को जानकारी हुआ कि पिछले सप्ताह सारण विभाग के विभाग कार्यवाह रजनीश जी की कोरोना वायरस के कारण अकस्मिक मृत्यु हो गई। हम सबने रजनीश जी के रूप में एक प्रशिक्षित, सुयोग्य और कर्मठ कार्यकर्ता को खोया है, जिसकी पूर्ति लंबे समय तक संभव नहीं है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक रजनीश जी के आकस्मिक मृत्यु की घटना से बेहद दुखी हैं।
हम सभी ऐसे पुण्य आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन्हें पुनर्जन्म देकर ईश्वर पुनः संघ के स्वयंसेवक के रूप में इस भारत भूमि पर भेजे।
साथ ही इस दुख की घड़ी में हम सभी स्वयंसेवक रजनीश जी के परिवार के साथ पुत्रवत रूप में खड़े हैं।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button