आपसी रंजिश में भाई का हत्या, हत्यारा फरार पुलिस कर रही तहकीकात

मध्यप्रदेश : पंधाना से चंद्रशेखर महाजन की रिपोर्ट : बीती रात पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम घाटीखास कालिया बाडी केयर सिंह पिता मानसिंह भिलाला उम्र 45 वर्ष को उसके चचेरे भाई जयपाल पिता नेहरू निवासी घाटीखास ने शराब के नशे में सिर पर लाठी के वार से हत्या कर दी और फरार हो गया।
पंधाना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पंधाना अस्पताल भेज दिया गया।
फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।