आध्यात्मिक धर्मार्थ एक्युपेशर शिविर का आयोजन

आध्यात्मिक धर्मार्थ एक्युपेशर शिविर का आयोजन
न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज कुचायकोट दीपक दुबे की रिपोर्ट:-
आध्यात्मिक एक्युपेशर को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहें उक्त बातें आज एक्युपेशर सेन्टर करमैनी रोड कुचायकोट बाजार में धर्मार्थ एक्युपेशर शिविर में डा0 श्री प्रकाश बरनवाल राष्ट्रीय सचिव एक्युपेशर परिषद् नेचुआ जलालपुर ने कही। डा0 श्री प्रकाश बरनवाल ने बताया कि आज देश विदेश में इसकी महता बढती जा रही है तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी एवं अपना रोजगार मे हजारों पुरूष महिला लगें है तथा लाखों लोग निरोग हुए है तथा हो रहे है ।
जरूरत है इसे अपनाने की तथा ग्रामीण जनता को जागरूक करने की। एक्युपेशर विशेषज्ञ नीसा सिंह ने बताया कि कुचायकोट के 31 पंचायतों के इच्छुक को प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को एक्युपेशर सेन्टर करमैनी रोड कुचायकोट बाजार में निशुल्क प्रशिक्षण डॉ0आर एन प्रसाद के संयोजकतव में दी जायेगी तथा प्रमाण पत्र एकयुपेशर परिषद द्वारा दी जायेगी । आज शिविर में 41 लोगों ने भाग लिया ।