आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्यवाही: राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले पर होगी कार्यवाही: राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः नरकटियागंज गौनाहा-चुनाव आयोग की लाख सख्ती आदेश के बावजूद चुनाव के महासमर में मस्त राजनीतिक पार्टियों के द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है । गौनाहा प्रखण्ड मुख्यालय के 100 मीटर के अंदर सत्तारूढ़ जदयू व विपक्ष के राष्ट्रीय जनता दल के नेताओ का होर्डिंग बोर्ड लहरा रहा है ।गौनाहा अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर होर्डिंग्स को जब्त किया । अंचलाधिकारी ने बताया कि रेफ़रल अस्पताल के ठीक सामने कदंब के पेड़ में जदयू व उससे 10 कदम आगे दूसरे पेड़ में राजद के होर्डिंग्स लगा हुआ था । अंचलाधिकारी ने दोनों पार्टी के जिला अध्यक्षो के विरुद्ध आदेश आचार संहिता उलंघ्न के मामले में एफआईआर करने का लिखित आदेश स्थानीय थाना को दिया है । विदित है कि 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही जिलाधिकारी के द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही की चेतावनी के बाद भी इन नेताओं पर चुनावी नशा इस कदर हावी है कि ये नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है । अधिकारियों की सुस्ती का आलम कदर आलम है कि प्रखण्ड मुख्यालय के आने -जाने के क्रम में किसी की नजर सड़क पर लगी इन होर्डिंग पर आज तक नही पड़ी । आदर्श आचार संहिता को लगे हुए एक पखवाड़े होने को है लेकिन प्रखण्ड मुख्यालय में होर्डिंग्स का लगे रहना यह दर्शाता है कि चुनाव में इन नेताओं के द्वारा आदर्श आचार संहिता का कितना पालन होने वाला है । जदयू व राजद के इन होर्डिंग्स पर नेताओ व उनके पार्टी के अधिकारियों सहित मोबाइल नं भी लिखा हुआ है । जदयू के होर्डिंग्स वेटनरी अस्पताल के कंपाउंड में राजद के होर्डिंग्स उससे थोड़ी दूर आगे मुख्य सड़क पर लगी हुई है । जब प्रखंड मुख्यालय का यह हाल है तो पूरे प्रखंड में आदर्श आचार संहिता का क्या हाल होगा। इसका जबाब अनुत्तरित है । इसका सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर होर्डिंग्स को जब्त कर लिया है ।
आदर्श आचार संहिता के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ के द्वारा बैनर व पोस्टर लगाना कानून का उल्लंघन है । पोस्टर को जब्त किया गया है । पोस्टर पर दर्ज नाम व मोबाइल नं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी । किसी भी राजनीतिक पार्टी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नही दिया जाएगा । जदयू व राजद के जिला अध्यक्ष के ऊपर आचार संहिता में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है ।