Breaking News
आईआईटी खड़गपुर के छात्र स्कूलों में चला रहे डोनेशन ड्राइव

कॅरियर संवारने में जुटे रहने के बीच किसी और के सपनों को पंख देने की कोशिश करने वाले भीड़ में अलग पहचान बना लेते हैं। कुछ ऐसी ही पहचान है जिले के दो युवाओं की जो आईआईअी खड़गपुर के छात्र हैं। प्रथम वर्ष के ये दोनों छात्र छुट्टियों में मस्ती करने की बजाए विभिन्न स्कूलों में जाकर डोनेशन ड्राइव चला रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए ये डोनेशन ड्राइव चला रहे हैं। इससे गरीबस्थान रोड निवासी रौनक और मिठनपुरा निवासी चित्रांशु ने अब तक महज दो स्कूलों से 10 हजार रुपये जुटाए हैं। यह राशि इन स्कूल के बच्चों ने आसपास के बच्चों की पढ़ाई में मदद के लिए जुटाए हैं।