अवैध खनन मामले में पठखौली पुलिस ने किया बालू लदे ट्रैक्टर जब्त ।

अवैध खनन मामले में पठखौली पुलिस ने किया बालू लदे ट्रैक्टर जब्त ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा पुलिस जिला के पठखौली थाना पुलिस ने अवैध रुप से खनन कर बालू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है । तथा ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है । पठखौली ओपी प्रभारी धर्मवीर भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में अवैध खनन माफियाओ, शराब कारोबारियो के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई जा रही है । उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर अवैध खनन कर बालू ले जाया जा रहा है।
सूचना के आलोक में पुलिस ने मंगलपुर के पास छापेमारी अभियान चलाई गई । जिसमें एक सोनालिका ट्रैक्टर व ट्रॉली पर लदे बालू को जब्त किया गया। तथा ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार मौके से ही किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मंगलपुर औसानी पंचायत के मुखिया पति छविलाल शर्मा है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करते हुए बिहार खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।