Breaking Newsगोपालगंजडेली शेयर

अमिरूल्लाह अंसारी पीस पार्टी बिहार के प्रदेश सचिव गोपालगंज जिला के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए बिहार सरकार से गुहार लगाई

माननीय मुख्य मंत्री महोदय
बिहार ,सरकार
आज दिनांक 24/7/20 को मै मोहम्मद अमिरुल्लाह अंसारी ,प्रदेश सचिव पीस पार्टी बिहार ,प्रदेश की सरकार और खाश कर जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि ,जिस भयानक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है ,उससे बचने के सारे उपाय किए जा रहें है ,उन सभी उपायों में सबसे पहले साफ सफ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ,और ये हर सम्भव अमल करना है ,अर्थात जिला पदाधिकारी महोदय को ये ज्ञात होगा कि ऐसी ही एक महामारी बर्ड फ्लू है जिससे अभी भी लोग जूझ रहे हैं ,इसका भी बहुत रूप करोना संक्रमण से मिलता जुलता है ,और ये बताना है कि मुर्गी पालन या अंडे का काम जहां भी किया जाता है ,वहां उसकी बदबू और गंदगी से जन जीवन कितना प्रभावित होता है ,कितनी तरह की बीमारियां एक मुर्गी फार्म पैदा कर सकता है ,इसलिए सवास्थ विभाग और सरकारी तंत्र ने कुछ दिशा निर्देश मुर्गी पालन के लिए दिए है जिसमें साफ तौर पे ये कहा गया है कि ,ये मुर्गी फार्म बस्ती ,या घनी आबादी से काफी दूर और अलग होना चाहिए ,
मगर जिला मुख्याल के जंगलिया वार्ड नंबर 15 में पिछले 3 सालों से घनी आबादी वाले मुहल्ले के बीचों बीच अवैध रूप से मुर्गी फार्म चल रहा है, जो कि कई लोगों के घरों की दीवार से बिल्कुल सटी हुई है ,अर्थात इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को कई बार सूचित किया गया मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई ,ऐसा प्रतीत होता है कि जान बूझ कर जिला प्रशासन मुर्गी फार्म के मालिक से मिलकर सैकड़ों लोग के जान के साथ एक भयानक खेल खेल रही है , मै एक बार फिर से जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इस मुर्गी फार्म पे जल्द से जल्द कठोर कदम उठाए अन्यथा किसी भी तरह की परिस्थिति का ज़िम्मेदार जिला प्रशासन होगी
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button