अभाविप ने सदस्यता अभियान के लिए संघ कार्यालय में बैठक की

अभाविप ने सदस्यता अभियान के लिए संघ कार्यालय में बैठक की
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पश्चिम चंपारण बेतिया की एक कार्यशाल जिला संयोजक सुजीत मिश्रा की अध्यक्षता मे आज सदस्यता अभियान को लेकर संघ कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान कार्यशाला में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला संयोजक सुजित मिश्रा ने इस द्वारा जिला सदस्य्ता प्रभारी किशन श्रीवास्तव तथा जिला सह सदस्य्ता प्रभारी प्रियम्बदा सिंह राजपूत एवं सुशांत सिंह यादव को बनाते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद कोरोना के कारण इस बार ऑनलाइन सदस्यता करेगी जो निःशुल्क होगी तथा इस बार जिले का लक्ष्य 10000 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने का है। जिला सदस्यता प्रभारी किशन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार लक्ष्य से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है। इसके लिए विद्यार्थी परिषद हर प्रखण्ड में एक सदस्य्ता प्रभारी तथा दो सह सदस्यता प्रभारी बनाएगी। जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रभारी की घोषणा कर दी गई है। इस बार हर प्रखण्ड में एक कॉल सेंटर बनाया गया है जिसके द्वारा छात्रों को फोन कर के ऑनलाईन सदस्यता ग्रहण कराया जाएगा। जिला सह सदस्यता प्रभारी प्रियम्बदा सिंह तथा अंशु सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया की सबसे बड़ी छात्र संगठन है जो अपने अनुशासन के कारण जानी जाती है।अन्य संगठनों में रोज सदस्यता होता है लेकिन विद्यार्थी परिषद में वर्ष भर में बस एक ही बार सदस्यता होती है।अभी से ही नए नए छात्र सोशल मीडिया पर विद्यार्थी परिषद के सदस्यता का पोस्टर वायरल कर रहे है जिससे पता चलता है कि नए छात्र सदस्य बनने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है।इस द्वारान प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार नगर सह मंत्री प्रियांशु कुमार लवकुश कुशवाहा अभिषेक पटेल चनपटिया से विकास शर्मा उपेंद्र लौरिया से राकेश कुशवाहा नौतन से आदित्य पाठक बेतिया से नीरज कुमार अजित, मोहित, रमा कुमार संजय कुमार मौजूद रहे।