पश्चिम चंपारण
अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना मुफसिल थाना के अन्तर्गत आई टी आई धांगड टोली का है।
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः सुशासन के सरकार में हत्या पर हत्या हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बढी है। घटना बेतिया मुफलिस थाना के अन्तर्गत आइटीआइ मे एक युवा को गोली मार कर हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान निरज कुमार वर्मा के रूप मे हुई है। मृत व्यक्ति गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसखवा का रहने वाला है। और यह आई टी आई के पास अपना घर का निर्माण करवा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरज कल रात निर्माण स्थल पर ही सोया हुआ था तभी देर रात अपराधियों ने बेरहमी से उसके सर मे गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया । हालांकि पुलिस इस मामले को जमीनी विवाद मान रही है। अभी तक अपराधियों की पहचान नही हो पाई है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार पहले भी कई बार यहा इस जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद हो चुका है। यह जमीन बेतिया राज कि है इसलिए अशंका जताई जा रही है कि कोई इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है लेकिन निरज अपना घर बनवा रहा था क्योंकि बेतिया राज कि जमीन की रजिस्ट्री नही होती है इसे कब्जा किया जाता है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद ही इस संबंध मे कोई जानकारी दी जाएगी।
