Breaking Newsपटना
अपने हक और समाज की उत्थान के लिए पटना में चट्टानी एकता का परिचय देते बरनवाल समाज, यह है हमारी राजनीतिक आगाज का अह्वान: रागिनी बरनवाल
न्यूज 9: पटना से राहुल बरनवाल और अशूतोष कुमार का एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :- आज दिनांक 20 जनवरी 2019 को बिहार बरनवाल जाति के द्वारा बरनवाल स्वाभिमान राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन बिहार प्रदेश बरनवाल परिवार द्वारा बापूसभागार पटना में आयोजित किया गया है। जिसकी तैयारी पूरे बिहार प्रदेश के बरनवाल परिवार द्वारा पिछले दो माह लगभग से की जा रही थी और उसकी वो घड़ी सभी बरनवाल परिवार के लिए आ ही गई। इस कार्यक्रम के लिए एक कोर कमेटी की गठन बिहार बरनवाल सभा द्वारा की गई थी जिसके संयोजक राजू बरनवाल (गया) और सहसंयोजक प्रिंस कुमार राजू (पटना) को कार्यक्रम के सफलता की बाग डोर दी गई थी, साथ ही साथ बिहार से सभी गण मान्यों को कोर कमेटी के सदस्यों के रूप में शामिल किया गया था ताकि प्रखंड स्तर तक के लोगों को भी इस सम्मेलन में जोड़ा जा सके। बेतिया जिला से राकेश कुमार बरनवाल कोर कमेटी के सदस्य मनोनीत किए गए थे। इनके नेतृत्व में नरकटियागंज अनुमंडल से लगभग 50 गाड़ियों से और बेतिया अनुमंडल से लगभग 60 गाड़ियों एवं दो बसों से लोग पटना बापूसभागार पटना के लिए 19 जनवरी के रात में ही लोगों का जत्था निकल पड़ा। बापूसभागार में कार्यक्रम 10:30 बजे सुबह बरनवाल जाति के आदि पुरूष महाराजा अहिबरन के स्तुति से आरम्भ किया गया तत्पश्चात गणेश स्तुति सह नृत्य वन डांस ग्रूप द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दरम्यान बिहार भर से आए सभी प्रभावशाली बरनवाल व्यक्तियों का परिचय और मंच पर आसन्न प्रदान कराया गया। हिन्दू रिति के अनुसार पहले सभी आगुन्तक और कोर कमेटी के मेम्बर को राजतिलक लगा कर राजनीतिक चेतना की उद्घघोष किया गया। सभी मंचासीन बरनवाल जाति के अधिकारियों ने महाराजा अहिबरन के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसके पश्चात सभी आगुन्तकों को माला और शाॅल ओढ़ाकर बरनवाल जाति का प्रतिक चिह्न के द्वारा सम्मानित किया गया। इस पूरे सम्मेलन में वीरगंज (नेपाल) की विधायक रागिनी बरनवाल, दिल्ली से आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (बरनवाल), ए एस पी मोतिहारी हिमांशु गौरव (बरनवाल), आर पी एफ निरिक्षक प्रदीप बरनवाल आकर्षण के केन्द्र रहे। सम्मेलन के संयोजक राजू बरनवाल ने कहा कि भारतीय इतिहास में पहली बार पूरे बिहार से सारे बरनवाल परिवार इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी एकता का परिचय देते हुए बच्चे बूढ़े जवान और महिलाओं की भागीदारी सोच से भी अधिक रही है। जितना हाॅल के अंदर भीड़ है उससे ज्यादा हाॅल के बाहर भीड़ है। डा. रंजीत कुमार ने कहा यह हमारी राजनीतिक आगाज का आह्वान है। हमारे जाति के लोग धन दौलत सम्पन्न है परन्तु राजनीतिक नेता नहीं है जो कि आज इस सम्मेलन के द्वारा आज व अभी से राजनेता का आगाज किया जाता है। तथा उनके द्वारा खुले मंच से यह घोषणा किया कि जो भी राजनीतिक दल हमारे समाज का मान सम्मान बढ़ाएगा और हमारी राजनीतिक पहचान बढ़ाएगा वो ही दल हमारा दल होगा और उसी दल को हमारे जाति का मत होगा। साथ ही साथ हमारे जाति को जो नेता गण अति पिछड़ी में शामिल करवाने की पहल करेगा वो ही हमारा नेता होगा। इस कार्यक्रम में एक भाव विभोर की बात यह हुई कि संयोजक राजू बरनवाल ने कहा कि हम केवल उधोगपतियों को ही सम्मान नहीं देते साथ में अपने जाति के एक रिक्शा चालक को भी सम्मानित करते हैं और एक बरनवाल जाति के रिक्शावाले को मंच पर माला और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया जिससे भावुक हो वो व्यक्ति अपने आँसू नहीं रोक पाया और उसके आँसू से सारा माहोल अरश्रूपूरण हो गया है। कोर कमेटी के स्वागताध्यक्ष अशोक बरनवाल ने कहा कि 26 दिसम्बर 1905 में सर्वप्रथम बरनवाल जाति के लोग एक मंच पर पहली बार एकत्र हुए थे और हमारा सन् 1980 तक व्यवसायिक क्षेत्र रहा है परन्तु उसके पश्चात के समय में हम विभिन्न क्षेत्रों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं और अब आगे भी कई गुणा की ताकत से अपनी उपस्थिति सभी क्षेत्रों में दर्ज करेंगे। मंच से सभी सक्रिय सदस्यों को मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया जिसमें बेतिया से राकेश बरनवाल, राजेश बरनवाल, अमित बरनवाल, रंजीत बरनवाल, ओमप्रकाश बरनवाल, दिनेश बरनवाल, राजन बरनवाल एवं अल्का बरनवाल इत्यादि को सम्मानित किया गया। इस पूरे सम्मेलन में हजारों बरनवाल परिवारों ने बिहार के भिन्न-भिन्न जगहों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सम्मेलन के दरम्यान पटना पुलिस पूरी तत्परता से सम्मेलन में अपना सहयोग करती नजर आई। सारा पटना शहर बरनवाल परिवार के गाडि़यों से भरापरा था जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होने सी प्रतीत होती रही परन्तु पटना यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ जाम मुक्त रखा पटना शहर को। सम्मेलन में आए सभी परिवारिक सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई थी। और इस तरह यह बरनवाल स्वाभिमान राजनीतिक प्रतिनिधि सम्मेलन पूर्णतः सफल घोषित कर दिया गया है।
