बगहा पुलिस जिला

अजय प्रकाश पाठक ही हो कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार- कांग्रेस पदाधिकारीगण।

अजय प्रकाश पाठक ही हो कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार- कांग्रेस पदाधिकारीगण।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

कांग्रेस के सदस्य-कार्यसमिति सह संगठन प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अजय प्रकाश पाठक व मंजुबाला पाठक के सैकड़ों महिला और पुरुष समर्थकों ने मिश्रौली, सनीचरी, लौरिया एवं बगहा में फुल माला से जोरदार स्वागत किया।
सैकड़ों समर्थकों ने बृजेश पांडेय के सामने अजय प्रकाश पाठक के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। बगहा अनुमंडल के बगहा , वाल्मीकिनगर,भीतहाँ, पिपरासी, ठकरहा व मधुबनी के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों, पदाधिकारियों और सैकड़ों समर्थकों ने अजय प्रकाश पाठक को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बनाने की मांग किया । संगठन प्रभारी ने एक एक कर काग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। तथा सबका विचार जाना। कार्यकर्ताओं ने संगठन प्रभारी श्री पांडेय से कहा कि वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र में कर्मठ उम्मीदवार की जरूरत है ।
जो युवाओ,महिलाओं,शोषितो,वंचितों तक कांग्रेस की विचारधारा का प्रसार कर सकें। तथा गरीबो को उनके अधिकार दिला सके।
लोगों ने चंपारण को गांधीजी की कर्मभूमी का हवाला देते हुए योग्य व कर्मठ उम्मीदवारी हेतु श्री पाठक के नाम का पर मुहर लगाने की मांग की ।
वैद्यनाथ महतो के निधन के बाद वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनावों में यहां जदयू को सफलता मिली थी।इसी को आधार बनाते हुए कार्यकर्ताओ ने ये मांग की है कि इस बार कांग्रेस को किसी कद्दावर नेता को चुनावों में टिकट देना चाहिए। श्री अजय प्रकाश पाठक पूर्व नौकरशाह रह चुके है।उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है। इसके अलावा उनके द्वारा स्थापित ट्रस्ट पिछले एक दशक से गरीबों और महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य करता रहा है ।
चुनावों की सरगर्मी बढ़ गयी है।सारी पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को दुरुस्त करने में लगी हैं।ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस किसको अपना उम्मीदवार बनाती है । जो जदयू के किले को भेद सके। प्रखंड अध्यक्षों के साथ बगहा जिला अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध सिंह ने भी वाल्मिकीनगर कांग्रेस राजनीति में उभरे शून्यता को भरने व कार्यकर्ताओं मे उत्साह भरने हेतु श्री पाठक की उम्मदवारी की मांग किया ।
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button