Breaking News
अजय प्रकाश पाठक कांग्रेस से लड़ सकते है लोकसभा चुनाव: बाबू धाम ट्रस्ट
न्यूज 9: रामनगर से बिकास कुमार की रिपोर्ट: बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक वाल्मीकिनगर से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री पाठक ने कहा" मैं अपने मातृभूमि से प्यार करता हूं। यहां के लोगो से प्यार करता हूँ। पर यहां के युवाओं को बेरोज़गार देख कर,यहाँ के पिछड़ेपन और गरीबी को देख कर मेरा दिल भर आता है। मैंने हमेशा इन लोगो की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा। पर अब अपना दायरा बढ़ाना चाहता हूं।" बताते चले कि बाबू धाम ट्रस्ट संस्था पिछले लगभग एक दशक से गरीबो के लिए काम कर रही है। फ्री हेल्थ कैम्प,विकलांग सर्टिफिकेट बनाने से लगायत वृद्धा पेंशन और कम्बल वितरण के अलावा महिलाओ के विकाश के लिए भी काफी काम किये है। कांग्रेस भी वाल्मीकिनगर के लिए ब्राह्मण कैंडिडेट चाहती है और वोटों के दृष्टिकोण से श्री पाठक अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकते है। इसके साथ ही दलित,मुस्लिम और ब्राह्मण समुदाय में इनकी पकड़ औरो से कही ज्यादा अच्छी है। इसके अलावा युवाओ में भी श्री पाठक काफी लोकप्रिय है। फिलहाल देखने वाली बात ये है कि महागठबंधन से कौन सी पार्टी अपना दावा ठोकती है पर अगर कांग्रेस यहाँ से चुनाव लड़ती है तो श्री पाठक निश्चय ही सबसे अच्छे उम्मीदवार हो सकते है।
