अचानक लगी आग में 10 घर जल कर राख हो गई, लाखो की क्षति

अचानक लगी आग में 10 घर जल कर राख हो गई, लाखो की क्षति
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः मझौलिया गुरुवार के दिन थाना क्षेत्र हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नम्बर तीन व चार में अचानक आग लगने से दस घर जलकर खाक हो गया। इस अगलगी में लाखों रुपया मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गयी।अग्निपीड़ितों में शेख जैनुल, शेख कलीमुल्लाह,सज्जाद हुसैन, फैयाज, सराज, नेयाज, मेराज, एयाज, सैनुल्लाह, गुफरान शामिल है। आग पर ग्रामीणों के काफी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग सब कुछ जल गया। बहरहाल अग्निसामक दस्ता को सूचना दे दी गयी थी। लेकिन आग बुझने के बाद ही अग्निसामक दस्ता पहुंचा।
वही पंचायत के वर्तमान मुखिया सजदा तबस्सुम ने अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा प्रदत्त राशि दिलवाने की बात कही तथा अपने स्तर से सभी परिवार को चिउरा, गुड़, मोमबती, सलाई इत्यादी दिया।