पश्चिम चंपारण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं विधायक के द्वारा ग्रामीण सड़क का हुआ जिरणोद्धार

न्यूज9टाइम्स:रामनगर से डी एन शुक्ला की रिपोर्ट

प्रखंड क्षेत्र के धोबिनी पंचायत के मलाही टोला गांव से व्यासपुर लिपनी तक जाने वाला मुख्य मार्ग जो विगत ५,६:सालों से क्षतिग्रस्त था, जिसके कारण आम लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
तब छात्र नेता अ भा वि प बेतिया के जिला संयोजक सुजीत मिश्रा के प्रयास से और नरकटियागंज विधानसभा के विधायक विनय वर्मा के सहयोग से उक्त मुख्य मार्ग पर ईंट राबीस गिरवा कर ठीक करवाया गया जिसके कारण उस गांव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। और लोग को होने वाली परेशानियों से निजात मिल गया इस समस्या से मलाही टोला व्यासपुर लिपनी जाने वाले लोगों को राहत मिली है।
बतादेंकि इस पुनित कार्य को लेकर छात्र दल तथा ग्रामीण बहुत लम्बे समय से जद्दोजहद कर रहे थे, लेकिन कहीं से भी उम्मीद की कोई किरण झलक नहीं रही थी, थक हार कर प्रतिनिधि मंडल विधायक विनय वर्मा से मिलकर इस होनेवाली परेशानी से अवगत कराया और आज नतीजा सबके सामने है, इससे पूरे क्षेत्र के ग्रामीण काफी उत्साहित हैं
इस कार्य को करवाने में वत्सल वर्मा, राजू दूबे उर्फ राजू डे,हिरदया प्रसाद ,अनवर परवेज उर्फ पप्पू, धनाई साह ,रामू चौधरी, रवि यादव ,राजीव तिवारी, साहेब यादव, नंदकिशोर एवं प्रकाश चौधरी का अहम योगदान रहा ।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button