बगहा पुलिस जिला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया ने वीर दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सहदेव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी: सौरभ शुक्ला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया ने वीर दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सहदेव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी: सौरभ शुक्ला 

न्यूज़ 9 : लौरिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लौरिया ने 23 मार्च को वीर शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर पब्लिक स्कूल नया टोला ने किया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता ने शहीद भगत सिंह व राजगुरु व सुखदेव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही नारा लगाते रहे भगत सिंह अमर रहे राजगुरु अमर रहे सुखदेव अमर रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर संयोजक सौरभ शुक्ला एवं प्रभात कुमार ने करते हुए सर्वप्रथम तीनों शहीदों के चित्र पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। नगर संयोजक सौरव शुक्ला ने कहा कि आजाद भारत के बाद हम युवाओं का आदर्श वीर क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव ही है। वहीं कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि इन महान क्रांतिकारी को देश को युवा पीढ़ी हमेशा याद करेगा। नगर सहसंयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि अंग्रेजों ने तो भगत सिंह को फांसी दे दिया पर वह देशवासियों के विचारों में आज भी जिंदा है । व्यवस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि भगत सिंह एवं इन शहीदों के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश के युवा इनके सपनों को पूरा करेंगे ।बाद में परिषद के कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता राजा गुप्ता शिक्षक अजय कुमार आनंद कुमार ने भी शारदा सुमन अर्पित किया। मौके पर सोनू गुप्ता अंजली कुमारी पल्लवी कुमारी वर्षा आर्यन राजा गुप्ता रितेश राम सुनील यादव संजय यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button