पश्चिम चंपारण

अंतर्राष्ट्रीय मदर तरेसा अवार्ड 2020 से सम्मानित हुई सुश्री मेरी आडलीन

अंतर्राष्ट्रीय मदर तरेसा अवार्ड 2020 से सम्मानित हुई सुश्री मेरी आडलीन

न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

मदर तरेसा के जयंती दिवस और अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार, दिल्ली के द्वारा राजकीय +2 उच्च विद्यालय, कुमारबाग की शिक्षका मेरी आडलीन को अंतर्राष्ट्रीय मदर तरेसा अवार्ड 2020 प्रदान किया गया।

मेरी आडलीन ने कहा कि देश के बाईस महिलाओं को यह अवार्ड दिया गया है, जिनमें उनका भी नाम शामिल है। यह अवार्ड पाकर काफी प्रसन्नता हो रही है। मदर तरेसा और अपनी माँ को आदर्श, प्रेरणास्रोत मानने वाली आडलीन ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि मदर तरेसा की जीवन के सेवाभाव, त्याग-तपस्या और भलाई के गुण को खुद में सम्माहित कर गरीब, वृद्धा, अनाथ और जरूरतमंदों की सदा सेवा करती रहूं। पूर्व से ही मैं समाजसेवा करती रही हूं, आगे भी इसे करती रहूंगी।

वही स्वर्ण भारत परिवार के फाउंडर – सह – अध्यक्ष पीयूष पंडित ने कहा कि देश के 22 महिलाओं को यह अवार्ड प्रदान किया गया है। मेरी आडलीन को समाजसेवा के लिए यह अवार्ड दिया गया है। इनका कार्य , सोच, विचार, कर्मठता में मदर तरेसा की छवि पूरे राष्ट्र को दिखती है। साथ ही सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र निमार्ण के हित में इन सभी महिलाओं का अद्वितीय योगदान है। वही नेक्स्ट जेन की सीईओ अजिता सिंह ने कहा कि स्वर्ण भारत परिवार और नेक्स्ट जेन अवार्ड मदर तरेसा के जयंती पर इन कर्मठ महिलाओं को सम्मानित कर खुद गौरवान्वित है।

मेरी आडलीन के पिताजी डेनिस लौरेंस पीटर ने कहा कि हम सभी को अपनी बेटी के उपलब्धियों पर गर्व होता है, लेकिन इससे ज्यादा गर्व होता है कि यह धरातल से जुड़कर लोगों के बीच जाकर कार्य करती है। अभी कोरोना काल में जहाँ हरेक व्यक्ति खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर में थे, वही आडलीन कोरोना काल, लॉक डाउन और बाढ़ की त्रासदी में जिले के कई पंचायतों के जरूरतमंदों को भोजन, राशन और आर्थिक रूप सहायता पहुंचाने में लगी रही।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button